Jairam Ramesh targets BJP on CG ED case

Jairam Ramesh : जयराम रमेश ने भाजपा पर साधा निशाना, ED को लेकर कही ये बात

भाजपा ने छग सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा!Jairam Ramesh targets BJP on CG ED case

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2023 / 11:51 AM IST
,
Published Date: November 4, 2023 11:50 am IST

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी की केंद्र सरकार और प्रदेश में बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साध रही है तो वहीं भाजपा की ओर पीएम मोदी एवं अन्य केंद्रीय मंत्री छग की भूपेश सरकार पर जमकर तीखे तीर छोड़ते हुए नजर आ रहे है। आज छग में पीएम मोदी का दौरा है लेकिन उससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर चुनावी खर्चों एवं घोटालों पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने सीधे तौर पर सीएम बघेल पर रिश्वत लिए जाने कर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने पैसे का लेन-देन करने के एक आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

read more : Investment Tips For Diwali: इस दिवाली यहां पैसे लगाना होगा शुभ, मिलेगा इतने रुपए ब्याज, हर महीने डाल सकते हैं रुपए

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि सट्टे का खेल छग कांग्रेस का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है। शनिवार को सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले तथ्य देश के सामने प्रस्तुत हुए है। असीमा दास नामक एक व्यक्ति से 5 करोड़ 30 लाख से ज्यादा पैरा बरामद हुआ है। मैं पूछना चाहती हूं कि कांग्रेस के नेताओं को छग में शुभम सोनी के नाम से अमीम दास पैसा पहुंचाते थे। शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें।

 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का पलटवार

 

भाजपा ने छग सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि जब ED के बचाव में भाजपा सुबह-सुबह खुल कर आ जाए तो उनकी मिलीभगत, जुगलबंदी और एजेंसियों का छत्तीसगढ़ और राजस्थान में राजनीतिक दुरूपयोग स्पष्ट हो जाता है। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers