Jairam Ramesh Statement: दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमेठी से चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार-केएल शर्मा) एक पार्टी कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने यूथ कांग्रेस में काम किया है। वह 1983 से अमेठी और रायबरेली में काम कर रहे हैं… मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है। स्मृति ईरानी की हार होने वाली है, वह बौखला गई हैं और इसलिए बयान दे रही हैं, उनकी हार निश्चित है।
वहीं कर्नाटक में आरक्षण के मुद्दे पर जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी झूठ की महामारी फैला रहे है। पीएम मोदी उसको एक साम्प्रदायिक रंग देने की रोजाना कोशिश कर रहे है। 1994 में सभी धर्मों के पिछड़े लोगों को कर्नाटक में आरक्षण दिया गया था। केवल मुस्लिम नहीं, जैन, बौद्ध, क्रिश्चियन सभी को दिया गया था।
Jairam Ramesh Statement: दलितों को भी आरक्षण दिया गया था। यह बात झूठ है कि हमनें धर्म को आधार बनाया था। आर्थिक और सामाजिक आधार पर हमनें जातियों को आरक्षण दिया था। 1994 के बाद कर्नाटक में बीजेपी के 4 मुख्यमंत्री रहे है। 10 साल तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेय 6 साल तक प्रधानमंत्री रहे हैं और ये मुद्दा 30 साल के बाद यह उठा रहे है।
#WATCh | Delhi: Congress leader Jairam Ramesh says, "He (Congress candidate from Amethi-KL Sharma) is a party worker, who has worked in Youth Congress. He has been working in Amethi and Raebareli since 1983…I am in no doubt that Smriti Irani is going to be defeated, she is… pic.twitter.com/X15xBQ4PuT
— ANI (@ANI) May 5, 2024
थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के…
3 hours ago