जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस की कुछ टीमों ने शनिवार सुबह अभियान चलाकर कई जगह दबिश दी और लगभग 200 कुख्यात तथा संदिग्ध बदमाशों को पकड़ा। इन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस की टीमों ने आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इसके तहत कुख्यात तथा संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं उनके खिलाफ कानून के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार पुलिस के सभी जिलों में चलाए गए अभियान में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं व स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत लगभग 200 कुख्यात और संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया गया। इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)