जयपुर। Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार दोपहर एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इसी तरह राजधानी जयपुर के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो झूठी निकली। जयपुर हवाई अड्डा थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि, सीआईएसएफ को शुक्रवार अपराह्न सवा दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक ईमेल मिला।
उन्होंने बताया कि इस ईमेल में देश के सभी हवाई अड्डों को टैग किया गया था। अधिकारी ने बताया कि ईमेल में ‘देख लेंगे, हम मजबूत देश से टकरा लेंगे’ लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि ईमेल में किसी विमान या हवाई अड्डे को बम से उडाने की धमकी नहीं दी गई है।
Read More: #SarkarOnIBC24 : हरियाणा का चुनावी ‘दंगल’, 90 सीटों पर जंग.. सियास संग्राम
Jaipur Airport Bomb Threat: हालांकि, हवाई अड्डे पर एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर के दो होटलों को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद गहन जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। मामले की जांच की जा रही है।
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
5 hours ago