यूपी। Jailer Demanded Women: उत्तरप्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक जेलर की अजीबो-गरीब डिमांड से परेशान होकर सिपाही ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे शेयर किया है और इस वीडियो के साथ ही एटा जिला कारागार में तैनात जेल वार्डन राजीव कुमार हंस ने जेलर प्रदीप कश्यप के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
बता दें कि, यूपी के एटा जिला जेल में तैनात एक दरोगा राजीव हंस कुमार ने जेलर प्रदीप कश्यप और अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरोगा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने जेल में हो रहे उत्पीड़न और अनुशासनहीनता के बारे में बताया है। वीडियो में राजीव ने आरोप लगाया कि जेलर प्रदीप कश्यप मुस्लिम लड़कियों को बुलाने और उनके साथ दुर्व्यवहार में लिप्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, जेल में छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं, और उनकी जिंदगी खराब हो गई है।
राजीव ने यह भी कहा कि जेल के अधिकारी अरविंद कुमार और डिप्टी जेलर जहान सिंह ने जेलर को उनके खिलाफ उकसाया है. वीडियो में दरोगा ने बताया कि वह आत्महत्या करने का सोच रहे हैं, क्योंकि वह अपनी स्थिति से इतना परेशान हो चुके हैं।
Jailer Demanded Women: इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हलचल मच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालना अनुशासनहीनता के तहत आता है, और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। राजीव कुमार के खिलाफ जांच की जा रही है कि क्या आरोप सच हैं और क्या वह वर्दी में रहकर सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डाल सकते हैं। यह मामला अब जेल प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। इस मामले के बाद एटा जेल में कार्यप्रणाली और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
#एटा जिला जेल के जेल वार्डन राजीव हंस कुमार को सुनिए…#एटा जेलर प्रदीप कश्यप पर वो “मुस्लिम औरतों” की डिमांड करने का आरोप लगा रहे हैं…
परेशान जेल वार्डन राजीव आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं।
हे भगवान…क्या क्या हो रहा है उत्तर प्रदेश में…
1989 बैच के #IPS पीवी… pic.twitter.com/xh3zboFlCL
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) January 26, 2025
Follow us on your favorite platform: