Jail for watching porn

Porn देखने वालों को जेल, पुलिस ने की 43 आरोपियों की धरपकड़, मचा हड़कंप

रिव्यू के बाद 13 नए मामले दर्ज किए गए। शनिवार तक कुल 44 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 34 मामले अंडर इंवेस्टिगेशन हैं और 8 मामले विचाराधीन हैं।

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2023 / 10:48 AM IST
,
Published Date: March 20, 2023 10:48 am IST

(hyderabad) तेलंगाना राज्य के हैदराबाद पुलिस ने राज्य भर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में 43 गिरफ्तारियां (Jail for watching porn) की हैं। एडीजी सीआईडी, महेश एम। भागवत द्वारा तेलंगाना के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज साइबर अपराध के मामलों की एक राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई सामने आई हैं।

कोरबा : राजस्व मंत्री का रेलवे को खत, गेवरा में जल्द बहाल हो रेल सेवा, कोरोनाकाल से बंद हैं परिचालन

इस बैठक में कुल 31 मामलों की समीक्षा की गई जो जांच के अलग-अलग चरणों में थे। बताया गया की अब तक 43 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। समीक्षा के बाद 10 मामलों में कुल 21 गिरफ्तारियां की गईं। साथ ही समीक्षा के समय तक 16 मामलों में 22 गिरफ्तारियां की गईं थी।

इस हाल में मिली 4 महिला और एक पुरुष की लाश, स्थिति देखकर दंग रह गए ग्रामीण

रिव्यू के बाद 13 नए मामले दर्ज किए गए। शनिवार तक कुल 44 मामले दर्ज किए गए हैं (Jail for watching porn) जिनमें से 34 मामले अंडर इंवेस्टिगेशन हैं और 8 मामले विचाराधीन हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers