जय नारायण व्यास विवि जोधपुर के कुलपति श्रीवास्तव निलंबित

जय नारायण व्यास विवि जोधपुर के कुलपति श्रीवास्तव निलंबित

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 12:55 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 12:55 PM IST

जयपुर, 10 फरवरी (भाषा) राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव को कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

राजभवन के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसके अनुसार श्रीवास्तव को कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

इसके अनुसार राज्यपाल ने संभागीय आयुक्त जोधपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित किया है। जांच रिपोर्ट में प्रो. श्रीवास्तव के विरुद्ध पद का दुरुपयोग करने, राजकार्य में लापरवाही बरतने व विश्वविद्यालय को वित्तीय हानि पहुंचाने के गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।

उल्लेखनीय है कि प्रो. श्रीवास्तव के खिलाफ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 10(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन दिसंबर 2024 को संभागीय आयुक्त जोधपुर की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया था। समिति की जांच में वह दोषी पाए गए।

इसके अनुसार राज्यपाल ने इस पर अधिनियम, 1962 (यथा संशोधित) की धारा 11 क की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें कुलपति पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश