Jagannath Rath Yatra 2023

इंतजार खत्म, स्वस्थ्य होकर लौंटे भगवान जगन्नाथ, कल से करेंगे नगर भ्रमण, यहां देखें कार्यक्रम की पूरी सूची

Jagannath Rath Yatra 2023 आज 15 दिन बाद भक्तों को मिलेगा भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य, कल से शुरू होगी रथ यात्रा

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 01:33 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 1:33 pm IST

Jagannath Rath Yatra 2023: नई दिल्ली। धर्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान जगन्नाथ पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर अपने भक्तों को दर्शन देते है। जिसके बाद कल से रथ यात्रा निकाली जाएगी। हिन्दू धर्म में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का विशेष महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलते हैं।

कल से शुरू होगी रथ यात्रा

Jagannath Rath Yatra 2023: बता दें कि इस साल रथ यात्रा 20 जून, मंगलवार के दिन हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। लेकिन यात्रा से एक दिन पहले यानी आज भगवान जगन्नाथ का मंत्रोच्चारण के साथ नेत्रोत्सव होगा। आज के दिन भगवान जगन्नाथ, बलराम और देवी सुभद्रा अपने भक्तों को 14 दिनों के बाद दर्शन देंगे। इस अवसर पर भगवान की विशेष पूजा की जाएगी।

आज के दर्शन का है विशेष महत्व

Jagannath Rath Yatra 2023: माना जाता है कि भरवान जगन्नाथ आज स्वस्थ्य होकर वापस लौंटते है तो इस विशेष अवसर पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही अगले दिन यानी रथ यात्रा के अवसर पर रथ यात्रा में शामिल करने से और श्रीहरि के दर्शन करने से अक्षय पुण्य के समान फल प्राप्त होते हैं। इस दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा तीन विशेष रथों पर विराजमान होकर गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं और 10 दिनों तक यहीं विश्राम करते हैं।

रथ यात्रा कार्यक्रम सूची

– 19 जून 2023, सोमवार- नेत्रोत्सव और भगवान जगन्नाथ के दर्शन
– 20 जून 2023, मंगलवार- रथ यात्रा प्रारंभ
– 24 जून 2023, शनिवार- हेरा पंचमी
– 27 जून 2023, मंगलवार- संकट तारिणी व्रत
– 28 जून 2023, बुधवार- बाहुड़ा यात्रा

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 का समय

Jagannath Rath Yatra 2023: पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 19 जून को सुबह 11 बजकर 25 मिनट से प्रारंभ होगी और 20 जून, दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर समापन होगा। बता दें कि भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 20 जून को रात्रि 10 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगी और यात्रा का समापन 21 जून को शाम 07 बजकर 09 मिनट पर होगा।

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण का दवाब बनाने वाले युवक हुए गिरफ्तार, युवक के गले में पट्टा डालकर करवा रहे थे ऐसा काम

ये भी पढ़ें- कभी रैगिंग का शिकार हुए थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जानें राजनीति के क्षेत्र में रहा कितना उतार चढ़ाव

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers