इस दिन से आम जनता के लिए खोला जाएगा जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर, परियोजना का 17 जनवरी को उद्घाटन |

इस दिन से आम जनता के लिए खोला जाएगा जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर, परियोजना का 17 जनवरी को उद्घाटन

Jagannath Heritage Corridor Project:

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2024 / 11:33 AM IST
,
Published Date: January 13, 2024 11:33 am IST

Jagannath Heritage Corridor Project: पुरी, ओडिशा: जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन पर, पुरी के पूर्व राजा, गजपति महाराज दिब्यसिंघा देब कहते हैं, “…कोविड के कारण कुछ देरी हुई, लेकिन अब यह तैयार है और 15, 16 और 17 जनवरी को है।” पूरे प्रोजेक्ट का ‘प्रतिष्ठा यज्ञ’ और ‘लोकार्पण’ होने जा रहा है…17 तारीख को सीएम (नवीन पटनायक) प्रोजेक्ट की पट्टिका का अनावरण करेंगे और ‘पूर्णाहुति’ होगी। उसके बाद, ‘ ‘परिक्रमा’ आम जनता के लिए खुला रहेगा, जो परिक्रमा की सुविधाओं और सुख-सुविधाओं का आनंद लेंगे…”

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर की ‘श्री मंदिर परिक्रमा’ जिसे जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना भी कहा जाता है, पूरी हो गई है और मंदिर प्रशासन को सौंप दी गई है।

इस परियोजना में पार्किंग स्थल, श्री सेतु (एक पुल), तीर्थस्थल केंद्र, तीर्थयात्रियों की आवाजाही की सुविधा के लिए एक नई सड़क, शौचालय, क्लॉक रूम, विद्युत कार्य और अन्य आगंतुकों की सुविधाएं शामिल हैं।

read more:  Ram Mandir: 77 साल पहले 22 जनवरी 1947 को ये प्रस्ताव हुआ था पास, धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर कही गई थी ये बात, जानें पूरी खबर

read more:  वर्षों बाद गीता प्रेस में घट गई रामचरितमानस की प्रतियां, हर महीने एक लाख प्रतियों का हो रहा प्रकाशन