जगन ने आंध्र सरकार से बारिश प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की

जगन ने आंध्र सरकार से बारिश प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 05:11 PM IST

पुलिवेन्दुला (आंध्र प्रदेश), 24 मार्च (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश की राजग सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की।

कडप्पा जिले के थातिरेड्डीपल्ली गांव में क्षतिग्रस्त केले की फसल का निरीक्षण करने के बाद रेड्डी ने कहा कि किसान संकट में हैं।

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गठबंधन सरकार को उन किसानों की कोई चिंता नहीं है, जिन्होंने तूफान और बेमौसम बारिश के कारण अपनी खड़ी फसलें खो दी हैं।’’

विपक्षी नेता ने तत्काल मुआवजा और राहत की मांग करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती वाईएससीआरपी सरकार ने 25 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की थी, लेकिन वर्तमान सरकार इसे चालू करने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि 500 ​​टन भंडारण क्षमता वाली यह सुविधा किसानों की उपज खरीदने के लिए है।

रेड्डी ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मुफ्त फसल बीमा किसानों का अधिकार था लेकिन तेदेपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने इसे खत्म कर दिया।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल