JAC 12th Result 12th Topper | 12th Topper Pummi Kumar

किसान की बेटी ने 12वीं बोर्ड में किया टॉप, खोला सफलता का राज, बताया कैसे लाए 88.40 फीसदी अंक

किसान की बेटी ने 12वीं बोर्ड में किया टॉप, खोला सफलता का राज, बताया कैसे लाए 88.40 फीसदी अंक! 12th Topper Pummi Kumar

Edited By :   Modified Date:  May 25, 2023 / 02:26 PM IST, Published Date : May 25, 2023/2:22 pm IST

रांची: 12th Topper Pummi Kumar  झारखंड शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जरी कर दिया है। जारी रिजल्ट के अनुसार एक बार फिर 10वीं बोर्ड में बेटियों ने बाजी मारी है। 12वीं बोर्ड के विज्ञान संकाय में किसान की बेटी पम्मी कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने 88.40 फीसदी अंक लाकर जिला टॉप किया है। जबकि संत इग्नाशियुस इंटर कॉलेज की छात्रा पम्मी को गणित में 95, केमिस्ट्री में 88, कंप्यूटर साइंस में 88, अंग्रेजी में 87 और फिजिक्स में 84 अंक प्राप्त हुए हैं।

Read More: MPBSE 10th-12th Result : 10 वीं बोर्ड परीक्षा में रीवा जिले का बेहतरीन प्रदर्शन, 5 छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह

12th Topper Pummi Kumar  छात्रा पम्मी कुमारी गुमला के चौली गांव में अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं। जबकि प्राइमरी शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलाफारी और मैट्रिक की परीक्षा सीताराम साव विद्या मंदिर भरनो से 95.60 फीसदी लाकर पास की थी। वहीं, 12वीं का परिणाम आने के बाद से घर मोहल्ले और विद्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Read More: Tata Punch की आने वाली है शामत, इस दिन लॉन्च होगी Hyundai Exter, मिलेंगे दमदार फीचर्स 

पम्मी कुमारी ने बताया कि मैं रोजाना लगभग 5 घंटे पढ़ाई करती थी। मेरी पढ़ाई की तकनीक है कि मैं पढ़ाई को बोझ नहीं समझती बल्कि इंजॉय करती हूं। छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि नियमित पढ़ाई करें। अध्ययन करते समय बीच में थोड़ी देर का ब्रेक लें। एनसीईआरटी बुक को आधार बनाकर पढ़ें. साथ में सैंपल पेपर और प्रीवियस पेपर से अभ्यास करें।

Read More: MPBSE 10th Result: एक बार फिर दिखा बेटियों का जलवा, सुदीक्षा कटारे ने 10वीं बोर्ड में तीसरा स्थान किया हासिल

बता दें कि पम्मी के पिता हीरू साहू किसान हैं और मां भगवती देवी गृहिणी हैं। पम्मी ने कहा कि मुझे अपने माता-पिता व शिक्षकों से पढ़ाई करने की प्रेरणा मिली। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को देना चाहूंगी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक