ITR Filing 2024-25: अब तक 5 करोड़ से भी अधिक आईटीआर हुए दाखिल, इस दिन है आखिरी तारीख, जल्द निपटा लें ये जरूरी काम |

ITR Filing 2024-25: अब तक 5 करोड़ से भी अधिक आईटीआर हुए दाखिल, इस दिन है आखिरी तारीख, जल्द निपटा लें ये जरूरी काम

ITR Filing 2024-25: अब तक 5 करोड़ से भी अधिक आईटीआर हुए दाखिल, इस दिन है आखिरी तारीख, जल्द निपटा लें ये जरूरी काम

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2024 / 08:45 PM IST
,
Published Date: July 27, 2024 8:45 pm IST

ITR Filing 2024-25: आयकर विभाग ने इनकम टैक्स (ITR) रिटर्न की समय सीमा बढ़ाने के बारे में एक नया नोटिस जारी किया है। हाल ही में, आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फैल रही गलत सूचना को संबोधित किया, जिसमें यह दावा किया गया था कि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जा रही है, लेकिन यह खबर पूरी तरह गलत है।

Read More: Devi Matangi Stuti Aarti: जीवन में चल रही बाधाओं को दूर करने के लिए करें देवी मातंगी की स्तुति, होंगे कई चमत्कारी लाभ 

बता दें कि, 26 जुलाई तक निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं। AY2024-25 के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी 31 जुलाई 2024 है। ऐसे में यदि आपने भी अपना रिटर्न फाइल नहीं किया है तो अगले पांच दिन में कर लें। वहीं अब 31 जुलाई 2024 के बाद आईटीआर फाइल करने पर आपको ब्याज समेत पेनल्टी भरनी होगी।

Read More: Surya Chalisa: कारोबार में सफलता पाने के लिए हर रविवार करें सूर्य चालीसा का पाठ, सुख-समृद्धि के साथ धन में भी होगी वृद्धि

ITR Filing 2024-25: आयकर विभाग ने एक्स में ट्वीट कर कहा कि, ‘हम देश के करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स का आभार जताते हैं, जिन्होंने हमें पांच करोड़ आयकर रिटर्न (ITR) के मील का पत्थर पहुंचाने में मदद की है। इस साल 26 जुलाई तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पांच करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही दायर किए जा चुके हैं। पिछले वित्त वर्ष 27 जुलाई को यह संख्या कम थी।  हम उन सभी लोगों से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी तक आयर दाखिल नहीं किया है, वो आखिरी समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द ही अपना आईटीआर फाइल करें। ‘ इसलिए, करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने रिटर्न दाखिल करें और किसी भी गलत सूचना पर ध्यान न दें। आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के लिए नजर बनाए रखें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers