ITR Filing 2024-25: आयकर विभाग ने इनकम टैक्स (ITR) रिटर्न की समय सीमा बढ़ाने के बारे में एक नया नोटिस जारी किया है। हाल ही में, आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फैल रही गलत सूचना को संबोधित किया, जिसमें यह दावा किया गया था कि आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जा रही है, लेकिन यह खबर पूरी तरह गलत है।
बता दें कि, 26 जुलाई तक निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं। AY2024-25 के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी 31 जुलाई 2024 है। ऐसे में यदि आपने भी अपना रिटर्न फाइल नहीं किया है तो अगले पांच दिन में कर लें। वहीं अब 31 जुलाई 2024 के बाद आईटीआर फाइल करने पर आपको ब्याज समेत पेनल्टी भरनी होगी।
ITR Filing 2024-25: आयकर विभाग ने एक्स में ट्वीट कर कहा कि, ‘हम देश के करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स का आभार जताते हैं, जिन्होंने हमें पांच करोड़ आयकर रिटर्न (ITR) के मील का पत्थर पहुंचाने में मदद की है। इस साल 26 जुलाई तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पांच करोड़ से अधिक आईटीआर पहले ही दायर किए जा चुके हैं। पिछले वित्त वर्ष 27 जुलाई को यह संख्या कम थी। हम उन सभी लोगों से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी तक आयर दाखिल नहीं किया है, वो आखिरी समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द ही अपना आईटीआर फाइल करें। ‘ इसलिए, करदाताओं को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने रिटर्न दाखिल करें और किसी भी गलत सूचना पर ध्यान न दें। आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के लिए नजर बनाए रखें।
इस वर्ष 26 जुलाई तक निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए 5 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं। pic.twitter.com/0dRiyNzBrm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
अमित शाह ने ‘सुषमा भवन’ का उद्घाटन किया
42 mins ago