ITPO Complex ready for G20 meeting: दिल्ली में आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यहां सितंबर में जी-20 समूह के देशों की बैठक होने जा रही है। इसमें अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे। इस पूरे कॉम्प्लेक्स परिवार को रीडेवलप किया गया है। ये कॉम्प्लेक्स में दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर में शामिल हो गया है। यहां सितंबर में G20 नेताओं की बैठक होनी है।
ITPO Complex ready for G20 meeting: G20 समिट की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। प्रगति मैदान में स्थित ITPO कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला है। हाल में इसे रीडेवलप किया गया है। यह कॉम्प्लेक्स यह भारत की सबसे बड़ी MICE (मीटिंग्स, इंसेटिव्स, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी) के तौर पर उभरा है। बता दें कि 9-10 सितंबर को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक इसी नए कन्वेंशन सेंटर में होगी।
ITPO Complex ready for G20 meeting: पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया की टॉप 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये कॉम्प्लेक्स जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (NECC) को टक्कर दे रहा है। IECC का बुनियादी स्ट्रक्चर बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। कन्वेंशन सेंटर के लेवल-3 में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस की करीब 5,500 लोगों के ही बैठने की क्षमता है।
ITPO Complex ready for G20 meeting: IECC को वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए भी उपयुक्त जगह माना जा रहा है। IECC में 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो 3 पीवीआर थियटर्स के बराबर है। इस एम्फीथिएटर में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। IECC में आगंतुकों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। 5,500 से ज्यादा वाहन पार्किंग की जगह है।
ITPO Complex ready for G20 meeting: सिग्नल मुक्त सड़कें हैं। बिना किसी परेशानी के लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं, IECC में प्रदर्शनी हॉल प्रोडक्ट, इनोवेशन और आईडिया को शेयर करने के लिए सात इनोवेटिव स्पेस भी बनाए गए हैं। ये अत्याधुनिक हॉल लोगों को और कंपनियों को अपने टारगेट ऑडियंस के साथ जुड़ने, बिजनेस ग्रोथ और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देगा।
The redeveloped ITPO complex, which will host India’s #G20 Leaders meetings will be inaugurated on 26th July in #India.
With a campus area of approximately 123 acres, the Pragati Maidan Complex proudly holds the title of India's largest MICE (Meetings, Incentives, Conferences,… pic.twitter.com/M4alMft0VT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 23, 2023
ये भी पढ़ेंं- महिला पत्रकार के साथ बदसलूखी, तिंछा फॉल पर ऐसा काम कर रहे थे सुरक्षाकर्मी, विरोध करने पर उठाया हाथ
ये भी पढ़ेंं- सुरक्षाकर्मीं ने IBC24 की रिपोर्टर पर उठाया हाथ, तिंछा फॉल पर मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान: भाजपा ने सात में से पांच सीट पर जीत…
32 mins ago