महाकुम्भ नगर, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई।
सिंह यहां बमरौली हवाई अड्डे पर उतरे, जहां प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने उनका स्वागत किया।
राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर, महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री शाम को सेना के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक भी करेंगे।
सिंह ने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज (शनिवार को) मैंने संगम में स्नान किया। यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है। किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए।”
भाषा जफर जितेंद्र
जितेंद्र
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)