नई दिल्ली : विरोध प्रदर्शन के दौरान निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा संसद के बाहर मकर गेट पर उप राष्ट्रपति की नकल किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। भाजपा और विपक्ष अब इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए है। पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है और इन सबके बीच देश की संसद भी ठप्प है। वहीं विपक्ष के नताओं के बयान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गांधी इस बार मीडिया पर भड़कते दिखे। उन्होंने ने मीडिया से कहा – थोड़ी तो न्यूज दिखा दिया करो कब तक एक लाइन पर चलते रहोगे।
मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।” थोड़ी तो न्यूज दिखा दिया करो कब तक एक लाइन पर चलते रहोगे। ”
#WATCH दिल्ली: मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई… pic.twitter.com/gKlkD4wK6U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
Follow us on your favorite platform: