IRDAI new Rule: नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस अब हर आदमी की जरूरत बन गई है। कोरोना के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस करवाने वाले की संख्या में तगड़ा इजाफा हुआ है। लेकिन, बीमाधारक को परेशानी तब आती है जब कंपनियां नियमों का हवाला देकर क्लेम खारिज कर देती हैं। ऐसा ही एक नियम है अस्पताल में 24 घंटे भर्ती होने का, जिसके बिना आप कोई भी मेडिकल क्लेम नहीं ले सकते। बीमा नियामक ने इस दिशा में बड़ा बदलाव करते हुए ग्राहकों को तोहफा दिया है।
IRDAI new Rule: बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने बताया है कि अब मेडिकल इंश्योरेंस में क्लेम पाने के लिए 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं है। इसके लिए बीमा कंपनियों को अलग से प्रावधान करना होगा। यह क्लेम डे-केयर ट्रीटमेंट के तहत लिया जा सकेगा और बिना 24 घंटे तक भर्ती हुए भी आप अपनी बीमा कंपनी से क्लेम हासिल कर सकते हैं। इस नियम से बीमाधारकों को काफी सुविधा होगी।
IRDAI new Rule: बीमा नियामक इरडा ने अस्पताल में भर्ती होने को लेकर स्पष्ट परिभाषा भी दी है। इरडा ने कहा है कि वैसे तो क्लेम के लिए बीमाधारक मरीज को कम से कम 24 घंटे तक अस्पताल की देखरेख में समय बिताना होगा, जिसमें कुछ अपवादों को शामिल किया गया है। इसमें डे-केयर नाम से नया टर्म जोड़ा गया है। इसके तहत ऐसे इलाज आएंगे जिसमें कोई सर्जरी 24 घंटे के अंदर पूरी होने या उसमें एनस्थीसिया का इस्तेमाल होने जैसी कंडीशन शामिल होगी। ऐसे मामलों में 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं होगा।
IRDAI new Rule: इरडा के नए नियम के तहत कुछ खास तरह के इलाज को कवर किया गया है। इसके तहत अगर कोई भी इलाज जिसमें एनस्थीसिया का इस्तेमाल हुआ है तो उसमें बिना 24 घंटे अस्पताल में बिताए भी क्लेम लिया जा सकेगा। ऐसे इलाज में टांसिल का ऑपरेशन, कीमोथेरेपी, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, साइनस का ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी, हीमोडायलिसिस, कोरोनरी एंजियोग्राफी, स्किन ट्रांसप्लांटेशन और घुटनों का ऑपरेशन शामिल है। इस तरह के इलाज के लिए अब बीमा धारक को 24 घंटे भर्ती होने की जरूरत नहीं।
IRDAI new Rule: डे-केयर ट्रीटमेंट के तहत बीमा कंपनियां बिना 24 घंटे अस्पताल में बिताए आपको क्लेम तो दे देंगी, लेकिन इसमें बीमाधारक को कुछ नुकसान भी उठाना होगा। इस नियम के तहत डॉक्टर की परामर्श फीस, टेस्ट और जांच के खर्चे आदि शामिल नहीं किए जाएंगे। आउट पेशेंट केयर को भी इसी कैटेगरी में शामिल किया गया है और इसमें कुछ खर्चों को हटाकर बाकी का क्लेम बीमाधारक आराम से कर सकता है। हाल में गुजरात की उपभोक्ता अदालत ऐसे ही एक मामले में बीमा कंपनी के खिलाफ फैसला सुनाया, जिसके बाद इरडा ने बाकायदा इस पर नियम ही बना दिया है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “हमे जिसको अरेस्ट करना है हम ज़रूर करेंगे…” केंद्रीय राज्य मंत्री का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election: अब कंप्यूटर बाबा मांगेंगे वोट, कांग्रेस के इस प्रत्याशी के समर्थन में उतरा संत समाज
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
काफी समय से लंबित डूसू चुनाव के लिए मतगणना शुरू
47 mins ago