चीनी कंपनियों और उनके स​हयोगियों के ठिकानों पर IT के ताबड़तोड़ छापे, 1000 करोड़ के हवाला कारोबार का खुलासा | IT Department searches premises of Chinese entities

चीनी कंपनियों और उनके स​हयोगियों के ठिकानों पर IT के ताबड़तोड़ छापे, 1000 करोड़ के हवाला कारोबार का खुलासा

चीनी कंपनियों और उनके स​हयोगियों के ठिकानों पर IT के ताबड़तोड़ छापे, 1000 करोड़ के हवाला कारोबार का खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: August 11, 2020 6:18 pm IST

नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मंगलवार देर रात फर्जी कंपनियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान सीबीडीटी की टीम ने 1000 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का खुलासा किया है। बताया गया कि चीनी व्यक्तियों के इशारे पर, विभिन्न फर्जी कंपनियों के 40 से अधिक बैंक खाते बनाए गए थे, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा की गई थी। वहीं, कंपनियों की सहयोगी कंपनियों और इससे जुड़े लोगों ने फर्जी कंपनियों से भारत में रिटेल शोरूम खोलने के नाम पर 100 करोड़ रुपए के बोगस अडवांस लिए थे।

Read More: 16 अगस्त से श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, मंदिरों को खोलने के लिए SOP जारी

छापेमार कार्रवाई को लेकर सीबीडीटी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ चीनी व्यक्तियों और उनके भारतीय सहयोगी शेल संस्थाओं की श्रृंखला की मदद से मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन में शामिल थे। इसके बाद इन चीनी संस्थाओं, उनके करीबी दोस्तों और बैंक कर्मचारियों के परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया गया। चीनी कंपनियों और इससे संबंधित लोगों ने फर्जी कंपनियों के माध्यम से भारत में रिटेल शोरूम खोलने के नाम पर 100 करोड़ रुपए के बोगस अडवांस लिए थे। 

Read More: NGT का बड़ा फैसला, संक्रमित कचरे का सुरक्षित निपटारा न करने पर भरना होगा 1 करोड़ का ​जुर्माना

वहीं, तलाशी अभियान के पता चला कि चीनी व्यक्तियों के इशारे पर, विभिन्न फर्जी कंपनियों के 40 से अधिक बैंक खाते बनाए गए थे, जिसमें 1,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा की गई थी। सर्चिंग के दौरान हवाला लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के दस्तावेज भी मिले हैं। इनमें पता चला है कि इस पूरे रैकेट में बैंक अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भी शामिल थे।

Read More: 8,700 करोड़ की डिफेंस डील पर केंद्र सरकार की मुहर, खरीदे जाएंगे 106 ‘Made in India ट्रेनर एयरक्राफ्ट

इसके अलावा विदेशी हवाला लेनदेन के भी सबूत मिले हैं, जिनमें हांगकांग और यूएस डॉलर शामिल है। गौरतलब है कि सीमा विवाद के बाद से भारत ने चीनी कंपनियों और चीनी सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है।

Read More: पति रवींद्र जडेजा संग बिना मास्‍क घूम रही थी पत्नी रिवाबा, भिड़ गई महिला कॉन्सटेबल से जब कहा चालान भरने

 
Flowers