नई दिल्ली। दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ से आज एक फ़तवा जारी किया है, जिसमें कोरोना का टेस्ट और इलाज करवाना जरूरी और इस बीमारी को छुपाना अपराध बताया गया है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपनी जान या किसी दूसरे की जान को खतरे में डालना इस्लाम में हराम बताया है।
दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ से आज एक फ़तवा जारी किया है जिसमें कोरोना का टेस्ट और इलाज करवाना जरूरी और इस बीमारी को छुपाना अपराध बताया गया है। अपनी जान या किसी दूसरे की जान को खतरे में डालना इस्लाम में हराम बताया गया है: मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली pic.twitter.com/T3kEBmtLhN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2020
पढ़ें- कल सुबह 9 बजे पीएम मोदी देशवासियों से शेयर करेंगे वीडियो संदेश, ट्वीट कर दी ज
दिल्ली के निजामुद्दीन के बाद इंदौर से आई खबर ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। इंदौर में कोरोना वायरस को लेकर जब डॉक्टरों की टीम जांच के लिए पहुंची तो उन पर हमला कर दिया गया। इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
पढ़ें- लॉक डाउन को लेकर सोनिया गांधी ने ऐसा क्या बोल दिया कि बौखलाए अमित श…
दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ ने उन लोगों के खिलाफ फतवा जारी किया जो बीमारी को छिपाने का अपराध कर रहे हैं। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि दारुल उलूम फिरंगी महल लखनऊ ने आज एक ‘फतवा’ जारी किया है जिसमें कोरोना वायरस का परीक्षण और उपचार सभी के लिए अहम हैं। इस बीमारी को छिपाना एक अपराध है।
न्यायालय ने गोद लिए गए बच्चे की उम्र तीन महीने…
24 mins ago