ISRO ready to launch country's heaviest rocket, will carry 36 satellites

ISRO’s LVM3 : अंतरिक्ष में मनेगी दिवाली! देश का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करने के लिए तैयार है ISRO, ले जाएगा ब्रिटेन के 36 सैटेलाइट

ISRO's LVM3 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -ISRO देश के प्रमुख त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले अपना सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करने वाला है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 15, 2022/6:04 pm IST

ISRO’s LVM3 : नई दिल्ली – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -ISRO देश के प्रमुख त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले अपना सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करने वाला है। इस रॉकेट से ब्रिटिश स्टार्ट अप कंपनी वनवेब का सैटेलाइट अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा। यह सैटेलाइट, अंतरिक्ष से इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने वाला है। इस कंपनी में भारत की भारती एंटरप्राइज़ कंपनी शेयरधारक है, एयरटेल भी इसी कंपनी का उत्पाद है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : दलित छात्रा को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, टीचर ने क्लास में उतरवाए कपड़े, और फिर उठा लिया ऐसा कदम कि….जानें पूरा मामला 

ISRO’s LVM3 : बता दें कि ISRO के इस रॉकेट का नाम है, लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM3), जिसे पहले जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल मार्क-3 GSLV Mk III के नाम से जाना जाता था। इस रॉकेट में ब्रिटिश कंपनी के वनवेब के 36 सैटेलाइट्स जा रहे हैं। ISRO के इस ऑपरेशन का नाम है- LVM3-M2/OneWeb India-1 Mission। लॉन्चिंग 23 अक्टूबर 2022 की सुबह 7 बजे श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से की जाएगी। ISRO के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रॉकेट के क्रायो स्टेज, इक्विपमेंट बे एसेंबली पूरी हो चुकी है। सैटेलाइट्स को रॉकेट के ऊपरी हिस्से में लगा दिया गया है और अब अंतिम जांच की जा रही है।

read more : Amul Milk Price Hiked : दिवाली से पहले जनता पर महंगाई की मार! दोबारा बढ़ी दूध की कीमतें, देखें कितने रुपए हुई बढ़ोतरी 

ISRO’s LVM3 : बता दें कि वनवेब के साथ ISRO की डील हुई है। वह ऐसी दो लॉन्चिंग करेगा। यानी 23 अक्टूबर की लॉन्चिंग के बाद एक और लॉन्चिंग की जाएगी। जो माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी में हो सकती है। इन सैटेलाइट्स को धरती के निचली कक्षा में तैनात किया जाएगा। ये ब्रॉडबैंड कम्यूनिकेशन सैटेलाइट्स हैं। जिनका नाम वनवेब लियो -OneWeb Leo है। बता दें कि LVM3 रॉकेट की ये पहली व्यावसायिक उड़ान है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें