श्रीनगर: ISRO XPoSat Mission आज नए साल के अवसर पर भारत एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 के बाद अब आज एक जनवरी 2024 को पहला XPoSat लॉन्च करने को तैयार है। इस लॉन्चिंग के साथ नववर्ष का स्वागत किया जाएगा जोकि ब्लैक होल जैसी खगोलीय रचनाओं के रहस्यों से पर्दा उठाएगा।
ISRO XPoSat Mission भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि भारत सोमवार सुबह 10 अन्य पेलोड के साथ एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (एक्सपीओसैट) को लॉन्च करके भव्य तरीके से नए साल 2024 की शुरुआत करेगा।
सुबह 9.10 बजे पीएसएलवी-सी58 कोड वाला भारतीय रॉकेट पीएसएलवी-डीएल संस्करण, 44.4 मीटर लंबा और 260 टन वजनी, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के पहले लॉन्च पैड से एक्सपीओसैट के साथ उड़ान भरेगा और 10 वैज्ञानिक पेलोड पीएसएलवी ऑर्बिटल प्लेटफॉर्म पर लगाए गए।
XPoSat का लक्ष्य विभिन्न एस्ट्रोनॉमिकल सोर्सेज जैसे ब्लैकहोल, न्यूट्रॉन स्टार्स, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई, पल्सर विंड नेबुला आदि से निकलने वाली रेडिएशन की स्टडी करना है। ये बेहद कॉम्प्लेक्स फिजिकल प्रोसेस से बनते हैं और इनके एमिशन को समझना काफी चुनौतीपूर्ण है।
असम में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, दो…
49 mins agoझारखंड चुनाव: भाजपा 40, झामुमो 37 सीट पर आगे
49 mins ago