India has the capability to travel to Moon, Mars and Venus: इसरो। चंद्रयान 3 के सफल लैंडिग के बाद चारों ओर भारत की चर्चा हो रही है। भारत देश के इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का देश के विकास को लेकर इस बीच बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र की यात्रा करने की क्षमता है लेकिन हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। हमें और अधिक निवेश की आवश्यकता है और अंतरिक्ष क्षेत्र का विकास होना चाहिए और इससे पूरे देश का विकास होना चाहिए, यही हमारा मिशन है। हम उस विजन को पूरा करने के लिए तैयार हैं जो पीएम मोदी ने हमें दिया था।
India has the capability to travel to the Moon, Mars and Venus but we need to increase our confidence. We need more investment and the space sector must develop and by this, the whole nation should develop, that is our mission. We’re ready to fulfill the vision that was given to… pic.twitter.com/4KYb1UAqqs
— ANI (@ANI) August 27, 2023