Ishtiaq Ahmed Khan Donate 2.5 Crore Land for World's Largest Temple

इश्तियाक अहमद खान ने दिया ‘गंगा जमुनी सभ्यता’ का परिचय, विश्व के सबसे बड़े मंदिर के लिए दान कर दी 2.5 करोड़ रुपए की जमीन

इश्तियाक अहमद खान ने दिया गंगा जमुनी सभ्यता का परिचय! Ishtiaq Ahmed Khan Donate 2.5 Crore Land for World's Largest Temple

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 21, 2022 10:51 pm IST

पटना: Ishtiaq Ahmed Khan देश में सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल कायम करते हुए बिहार के एक मुस्लिम परिवार ने राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया इलाके में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर-विराट रामायण मंदिर- के लिए 2.5 करोड़ रुपये की जमीन दान में दी है।

Read More: हिंदू लड़की की अपहरण की करने की कोशिश, नाकाम अपहरणकर्ताओं ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Ishtiaq Ahmed Khan पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जमीन इश्तियाक अहमद खान ने दान की है जो गुवाहाटी में रहने वाले पूर्वी चंपारण के एक व्यापारी हैं। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी कुणाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने हाल ही में केशरिया सब-डिवीजन (पूर्वी चंपारण) के रजिस्ट्रार कार्यालय में मंदिर निर्माण के लिए अपने परिवार से संबंधित भूमि की दान से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।’’

Read Mroe: मध्यप्रदेश में शुगर कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका 

आचार्य ने कहा कि खान और उनके परिवार का यह दान दो समुदायों के बीच सामाजिक समरसता और भाईचारे का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की मदद के बिना इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करना मुश्किल होता। महावीर मंदिर ट्रस्ट को अब तक इस मंदिर के निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन मिली है। ट्रस्ट को जल्द ही क्षेत्र में 25 एकड़ और जमीन भी मिल जाएगी।

Read More: इसी हफ्ते हो सकती है बिजली की नई दरों का ऐलान, जानिए उपभोक्ताओं की जेब पर कितना पड़ेगा असर

बताया जाता है कि विराट रामायण मंदिर कंबोडिया में विश्व प्रसिद्ध 12वीं शताब्दी के अंकोरवाट परिसर से भी ऊंचा होगा है, जो 215 फीट ऊंचा है। पूर्वी चंपारण के परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे और इसके शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। कुल निर्माण लागत करीब 500 करोड़ रुपये आंकी गई है। ट्रस्ट नयी दिल्ली में नये संसद भवन के निर्माण में लगे विशेषज्ञों से जल्द ही सलाह लेगा।

Read More: पुलिस अधिकारियों और जवानों से सीधे संवाद करेंगे सीएम भूपेश बघेल, हर जिले में मुख्यमंत्री संवाद के नाम से बनाया जाएगा आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप

 
Flowers