Ishpreet Kaur Bikaner found Hanging in Live in Partner's House

Ishpreet Kaur Bikaner: लिव इन पार्टनर के घर पर फंदे से लटकती मिली फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इशप्रीत कौर, कई दिनों से थीं लापता

Ishpreet Kaur Bikaner: लिव इन पार्टनर के घर पर फंदे से लटकती मिली फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इशप्रीत कौर, कई दिनों से थीं लापता

Edited By :  
Modified Date: July 28, 2024 / 12:52 PM IST
,
Published Date: July 28, 2024 12:49 pm IST

बीकानेर: Ishpreet Kaur Bikaner राजस्थान के बीकानेर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल शुक्रवार रात सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इशप्रीत कौर अपने लिव इन पार्टनर के घर पर संदिग्ध हालत में मिली है। बताया जा रहा है कि इशप्रीत कौर 24 जुलाई से लपता थी और शुक्रवार रात लिव इन पार्टनर के घर पर फंदे से लटकते मिली है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वहीं, इशप्रीत कौर की मौत के बाद ये सवाल उठ रहा है कि उनकी हत्या की गई है या उन्होंने खुद आत्महत्या की है।

Read More: Special Train: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात, महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर के लिए इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन… 

Ishpreet Kaur Bikaner मिली जानकरी के अनुसार यह घटना बीकानेर के मुक्ता प्रसाद इलाके की है, जहां बीकाजी सर्कल के पास जयराज तंवर के मकान में बीती देर रात फैशन मॉडल और इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार 26 साल की इशप्रीत कौर का शव फंदे पर लटकी हुई अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि मॉडल तीन दिनों से घर से लापता थी। इस दौरान कमरे में इशप्रीत की डेड बॉडी के अलावा युवक जयराज तंवर भी अचेत अवस्था में मिला, जो इशप्रीत का दोस्त बताया जा रहा है। इसे बीकानेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को कमरे से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। इधर, मामले में मृतक मॉडल के पिता गुरदीप सिंह ने बेहोश मिले युवक जयराज पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Read More: CM Council Meeting: पीएम मोदी के सामने BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की क्लास! एक-एक कर सभी ने दिखाया प्रजेंटेशन, इन बातों पर दिया गया जोर 

घटना को लेकर मृतक मॉडल के पिता ने अचेत अवस्था में मिले युवक जयराज पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी युवक उसकी बेटी पर जबरन शादी का दबाव बना रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि मॉडल ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या हुई है। घटना से बीकानेर में सनसनी फैल गई।

Read More: Jacqueline Fernandez Hot Look: ब्लैक गाउन और ट्रांसपेरेंट श्रग में जैकलीन फर्नांडिस ने रैंप पर ढाया कहर… 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers