नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से मुस्लिम विरोधी बयान देकर नई बहस को जन्म दे दिया है। (Is the Muslim community responsible for rail accidents?) गिरिराज सिंह ने देशभर में बढ़ते रेल दुर्घटनाओं और हादसों पर एक न्यूज एजेंसी से चर्चा की हैं।
न्यूज एजेंसी संवाददाता को बयान देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, “रेल हादसे बढ़ नहीं रहे हैं। रेलवे की सूझ-बूझ के कारण बड़े हादसे नहीं हो रहे हैं। रेल हादसों के पीछे तबलीगी जमात के लोग पकड़े जा रहे हैं और इसलिए रेलवे लाइन की सुरक्षा अब जरूरी है। रेलवे लाइन के पास बसी सारी अवैध कॉलोनियों को खत्म कर देना चाहिए। मस्जिद और मजार को हटा देना चाहिए।”
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा “रेल हादसे बढ़ नहीं रहे हैं। रेलवे की सूझ-बूझ के कारण बड़े हादसे नहीं हो रहे हैं। रेल हादसों के पीछे तबलीगी जमात के लोग पकड़े जा रहे हैं और इसलिए रेलवे लाइन की सुरक्षा अब जरूरी है। रेलवे लाइन के पास बसी सारी अवैध कॉलोनियों को खत्म कर… pic.twitter.com/Qqi6WJs4mb
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 11, 2024
गिरिराज सिंह ने रेल संबंधी चर्चाओं से इत्र लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पन्नू जैसे खालिस्तानी से मिलते हैं। (Is the Muslim community responsible for rail accidents?) ये तो हिंदू, मुस्लिम और सिख को आपस में लड़ाने की बात कर रहे थे। ये जब भी मिलते हैं तो पन्नू सरदार जैसे देश विरोधियों से मिलते हैं। देश इसका जवाब देगा”
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा “राहुल गांधी पन्नू जैसे खालिस्तानी से मिलते हैं। ये तो हिंदू, मुस्लिम और सिख को आपस में लड़ाने की बात कर रहे थेे। ये जब भी मिलते हैं तो पन्नू सरदार जैसे देश विरोधियों से मिलते हैं। देश इसका जवाब देगा” pic.twitter.com/71lsPVsNmp
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 11, 2024
इन तमाम बातचीत के अलावा गिरिराज सिंह ने केंद्र के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का भी जिक्र किया और कहा, “प्रधानमंत्री देश में हर दिन इनोवेशन को महत्व दे रहे हैें। उन्होंने कहा है कि किसी को पैसे की कमी नहीं होगी, इसलिए मेरे डिपार्टमेंट में टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए, इनोवेशन के लिए, स्टार्टअप के लिए 1500 करोड़ रुपये दिए हैं और देश के हर विभाग को दे रहे हैं।”
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा “प्रधानमंत्री देश में हर दिन इनोवेशन को महत्व दे रहे हैें। उन्होंने कहा है कि किसी को पैसे की कमी नहीं होगी, इसलिए मेरे डिपार्टमेंट में टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए, इनोवेशन के लिए, स्टार्टअप के लिए 1500 करोड़ रुपये दिए हैं और देश के हर… pic.twitter.com/r7AmrTitzL
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 11, 2024
गौरतलब हैं कि देश में सिलसिलेवार तरीके से ट्रेन दुर्घटनाओं के मामले सामने आये हैं। कई प्रकरण में देखा गया हैं कि शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर पटरियों पर भारी सामान रखकर रेल संपत्ति और यात्रियों को नुकसान त्वरित कार्रवाई भी की है और दोषियों को गिरफ्तार भी किया हैं। भाजपा ने ऐसे हरकतों को साजिश करार दिया हैं। गिरिराज सिंह ने भी इसी मुद्दे पर बयान दिया हैं।