Khalistan Issues Update

Khalistan Issues Update : खालिस्तान मुद्दे पर फंसा पेंच..! क्या कनाडा कर रहा है भारत को उकसाने की कोशिश? PM जस्टिन ट्रूडो के बयान में दिखी नरमी…देखें पूरी रिपोर्ट

Khalistan Issues Update: कनाडा के प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है।

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2023 / 08:21 PM IST
,
Published Date: September 19, 2023 8:21 pm IST

Khalistan Issues Update : नई दिल्ली। भारत में हुए जी20 के बाद भारत ने कनाडा पर खालिस्तान को लेकर मुद्दा उठाया था। जिसमें पीएम मोदी ने कहा ​था कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। वे भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालांकि इसका जवाब देते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह अपने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं। जस्टिन ट्रूडो ऐसा करके अपने पिता वाली गलती दोहरा रहे हैं, जब वह सीनियर ट्रूडो ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बात नहीं मानी थी। जिसका नतीजा यह हुआ कि 329 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

read more : MP Assembly Elections 2023 : विधानसभा चुनाव में हुई इस बड़ी पार्टी की एंट्री, सभी 230 सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी 

कनाडा और भारत के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह हत्याकांड को लेकर तनाव चरम पर है। कनाडा ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए भारत के एक शीर्ष राजनयिक को निष्कासित कर दिया जिसके बाद भारत ने भी कनाडा के एक शीर्ष राजनयिक को पांच दिनों के भीतर देश से निकलने का आदेश जारी कर दिया है।

दोनों ही देश अपने अपने बयान सामने रख रहे हैं। तो वहीं अब कनाडा की ओर भी एक बड़ा बयान सामने आ गया है। भारत की नाराजगी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर नरम पड़ गए हैं। अब उन्होंने कहा है कि हम भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम बस इतना चाहते हैं कि भारत इस मामले को गंभीरता ले। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार की साजिश हो सकती है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें