सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी का बयान निंदनीय, कानूनी कार्रवाई हो: अलका लांबा |

सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी का बयान निंदनीय, कानूनी कार्रवाई हो: अलका लांबा

सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी का बयान निंदनीय, कानूनी कार्रवाई हो: अलका लांबा

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 04:18 PM IST, Published Date : October 28, 2024/4:18 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने अपनी पार्टी के नेता एवं झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सीता सोरेन के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने की सोमवार को निंदा की और कानूनी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि महिला विरोधी अपराधों को लेकर कांग्रेस की सरकार में सख्त कानून बने हैं और अपराध को अपराध के नजरिये से ही देखा जाना चाहिए।

भाजपा की नेता और जामताड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार सीता सोरेन, इरफान अंसारी की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए रविवार को रो पड़ीं थीं। इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंसारी ने गत बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करने के बाद सोरेन के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

अंसारी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी के भीतर का आदमी हो या बाहर का आदमी हो, अपराध को अपराध के नजरिये से ही देखा जाना चाहिए। अगर आपने मौखिक रूप से कुछ कहा है, शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया है, हर तरीके का कानून निर्भया की घटना के बाद कांग्रेस की सरकार में बने हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका (टिप्पणी) कभी समर्थन नहीं करते हैं। चाहे वो इरफान अंसारी हों, महिला किसी पार्टी की हो, हम इसकी (टिप्पणी) निंदा करते हैं, इसका विरोध करते हैं, इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई और सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)