IRCTC Vaishno Devi Package: साल का अंतिम महीना चल रहा है और ठंड का मौसम भी है। अगर मौसम का मजा लेने के लिए आप कही घूमने का प्लान कर रहे हैं और उस लिस्ट में वैष्णो देवी का नाम भी शामिल है तो आपके लिए बड़े काम की खबर है। दरअसल, रेलवे ने शानदार पैकेज पेश किया है। इसके लिए आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलने और लंबी कतार में लगने वाली टेशन भी नहीं लेना पड़ेगा। मात्र 1700 रुपये रोज में चुकाकर आप एसी से सुविधाजनक सफर कर सकते हैं और फाइव स्टार होटल में रुक सकते हैं। जानिए कैसे
रेलवे का माता वैष्णो देवी पैकेज
आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी नाम से एक पैकेज हाल ही में लांच किया है। ये तीन रात और चार दिन का टूर पैकेज है, जो 10 दिसंबर से रोजाना ट्रेन दिल्ली से चलेगी। हालांकि, यह पैकेज कामकाजी दिनों के लिए है। छुट्टियों में इसकी बुकिंग नहीं की जा सकती है। IRCTC टूरिज्म की साइट पर जाकर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। ट्रेन नई दिल्ली से रोजाना रात 10.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्मू पहुंचेगी। यहां से वाहनों से कटरा पहुंचेंगे। फिर सरस्वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे। फिर होटल पहुंचकर चेक इन करेंगे।
मिलेगी ये सुविधाएं