IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नवरात्रि पर वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे लेकर आया स्पेशल पैकेज 

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नवरात्रि पर वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी... रेलवे लेकर आया स्पेशल पैकेज 

  •  
  • Publish Date - April 10, 2024 / 01:26 PM IST,
    Updated On - April 10, 2024 / 01:26 PM IST

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: देशभर में चैत्र नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। माता रानी के भक्तों का हर मंदिर में सैलाब उमड़ पड़ा है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, रेलवे स्पेशल पैकेज लेकर आया है, जिसका नाम है वैष्णो देवी टूर पैकेज (Vaishno Devi Tour Package)। ऐसे में अगर आप वैष्णो देवी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस प्लान का लाभ ले सकते हैं।

Read More:  Nehal Vadoliya Hot Photos: बोल्ड फोटोशूट से इमली वेब सीरीज की हसीना ने मचाया तहलका, तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा 

4 दिन का होगा पैकेज

इस पैकेज में आपको ट्रेन के जरिए सफर करना होगा। इस पैकेज में यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12425 के थर्ड एसी में ओवरनाइट ट्रैवल करना होगा। वहीं, Taj Vivanta और इसके समाना होटल में रहने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि यह पैकेज 4 दिन का होगा, जो नई दिल्ली – जम्मू – कटरा – बाणगंगा – कटरा – जम्मू – नई दिल्ली रूट पर होगा। इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR01 पर जाकर पता कर सकते हैं।

कितना होगा किराया?

इस पैकेज में ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए यात्रियों को 6 हजार 795 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करना होगा। इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 7855 रुपये प्रति व्यक्ति और सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 10395 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च लगेगा। अगर आपके साथ इस यात्रा में कोई बच्चा जा रहा है तो 5 से 11 साल तक चाइल्ड विद बैड का किराया 6हजार 160 रुपये प्रति चाइल्ड होगा और चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 5145 रुपये प्रति चाइल्ड होगा।

Read More: MBBS Seats: खुशखबरी… नए मेडिकल कॉलेजों के साथ MBBS की सीटों में होगा इजाफा 

पैकेज में मिलेगी ये सुविधा

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: इस पैकेज आपको कटरा में 2 रात और 1 दिन ठहराया जाएगा। इसके अलावा आपको होटल से रेलवे स्टेशन तक सफर करने के लिए नॉनएसी कार की सुविधा मिलेगी। साथ ही रेलवे और होटल की तरफ से फिक्स मेन्यू का खाना सर्व किया जाएगा। माता वैष्णो देवी के साथ ही आप कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन भी घूम सकेंगे।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp