IRCTC Sri Lanka Tour Package: श्रीलंका में रामायण से जुड़ी जगहों पर घूमने का शानदार मौका, मात्र इतने रुपए में आईआरसीटीसी लेकर आया धांसू पैकेज  |IRCTC Sri Lanka Tour Package

IRCTC Sri Lanka Tour Package: श्रीलंका में रामायण से जुड़ी जगहों पर घूमने का शानदार मौका, मात्र इतने रुपए में आईआरसीटीसी लेकर आया धांसू पैकेज 

IRCTC Sri Lanka Tour Package: श्रीलंका में रामायण से जुड़ी जगहों पर घूमने का शानदार मौका, मात्र इतने रुपए में आईआरसीटीसी लेकर आया धांसू पैकेज 

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2024 / 05:47 PM IST
,
Published Date: May 11, 2024 5:47 pm IST

IRCTC Sri Lanka Tour Package: क्या आप भी गर्मी के छुट्टियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, अगर हां तो IRCTC आपके लिए एक सानदार पैकेज लेकर आया है। दरअसल, ये टूर पैकेज श्रीलंका के लिए है। IRCTC श्रीलंका के लिए रामायण टूर पैकेज की शुरुआत कर रही है। अगर आप भी श्रीलंका घूमना चाहते हैं तो फटाफट ये पैकेज खरीद लें। इस टूर पैकेज में आपको श्रीलंका में रामायण के इतिहास से जुड़ी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

Read more: SBI Scheme: बेहद शानदार है ये स्कीम… 10 हजार रुपए निवेश करने पर मिलेंगे 7 लाख रुपए, जानिए डिटेल्स 

हैदराबाद से होगी पैकेज की शुरुआत 

IRCTC के इस पैकेज का नाम है Sri Lanka Ramayana Yatra With Shankari Devi Shakthi Peeth Ex Hyderabad है। यह एक फ्लाइट पैकेज है, जो हैदराबाद शहर से 1 जून से शुरू होगी। इसमें आपको हैदराबाद से कोलंबो के जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में आपको श्रीलंका के कोलंबो, दांबुला, कैंडी और नुवारा एलिया घूमाया जाएगा।

पैकेंज में मिलेगी ये सुविधाएं

पैकेज में सैलानियों के ठहरने के लिए 3 स्टार होटल में  व्यवस्था की गई है। यह पूरा पैकेज 5 दिन और 4 रात का है। इसमें आपको ब्रेकफास्ट लंच और डिनर तीनों की फैसिलिटी मिल रही है। पैकेज पूरे 5 दिन और 4 रात का है।

Read more: Health Tips: सावधान..! दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ता है बुरा असर

पैकेज का शुल्क

पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय होता है। पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी पर 62,660 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 51,500 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 49,930 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp