IRCTC South India Tour Packages: क्या आप भी दक्षिण भारत की सैर करना चाह रहे हैं। लेकिन, पैकेज महंगे और बजट कम होने की वजह से आप अपना ये सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको एक बेस्ट टूज पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें, कि IRCTC जनवरी और फरवरी में सैलानियों के लिए दक्षिण भारत का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है।
कब से शुरू हो रहा पैकेज
इस पैकेज की शुरुआत छत्तीसगढ़ के कोरबा से होगी। यह 11 दिन और 10 रात का एक टूर पैकेज है, जिसमें आपको ट्रेन से पूरे दक्षिण भारत के सैर का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको कोरबा के अलावा चंपा, रायपुर, गोडिया, दुर्ग, नागपुर जैसी कई जगहों ट्रेन को बोर्डिंग और डी बोर्डिंग करने का मौका मिलेगा।
पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं
पैकेज के लिए देने होंगे इतने पैसे
इस पैकेज में 2 एसी में सफर करने पर आपको 35,045 रुपये से लेकर 47,230 रुपये और 3 एसी में सफर करने पर 40,980 रुपये से लेकर 53,170 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को
37 mins agoSex Racket: शहर के इस बड़े मॉल में सेक्स रैकेट,…
40 mins agoकार से टकराने से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो…
46 mins ago