IRCTC Nepal Tour: ठंड में नेपाल की खूबसूरत वादियां घूमने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी लेकर आया सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Nepal Tour: ठंड में नेपाल की खूबसूरत वादियां घूमने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी लेकर आया सस्ता टूर पैकेज

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 04:57 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 04:59 PM IST

IRCTC Nepal Tour: क्या आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं..? अगर हां तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। दरअसल, IRCTC ने शानदार नेपाल टूर पैकेज निकाला है। बता दें कि भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में बहुत फेमस है। हर साल यहां भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस पैकेज का फायदा उटा सकते हैं वो भी बेहद कम बजट में।

Read More: Covid-19 Cases in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में सामने आए डरा देने वाले आंकड़े, जानें कितने लोग मिले संक्रमित 

नेपाल के इस पैकेज का नाम है Best of Nepal, इसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी। इस पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा की सैर का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं, कि इस पैकेज में आपको कितने पैसे और क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे…

  • दरअसल, ये एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको रॉयल एयरलाइन से जाने-आने दोनों की टिकट मिलेगी।
  • इस पैकेज में आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। लेकिन, लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी।
  • इस पैकेज का लाभ आप 16 फरवरी और 28 मार्च को उठा सकते हैं।
  • इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा।

Read More: Weight Loss Tips: ये डाइट रूल फॉलो कर 108 किलो की लड़की ने घटाया 47 किलो वजन, आप भी एक बार जरूर आजमाएं 

कितनी होगी पैकेज की किमत

IRCTC के इस पैकेज में पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से होगा। यानि नेपाल टूर में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 45,700 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 37,000 रुपये और तीन लोगों को 36,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp