Cyber attack on the website of Urban Administration Department
नई दिल्ली। IRCTC data leak of 3 crore passengers भारतीय रेलवे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि भारतीय रेलवे के 3 करोड़ यात्री के IRCTC के डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि एक हैकर ने डार्क वेब पर डेटा को बिक्री के लिए रखा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि करोड़ों यूजर्स के ईमेल, मोबाइल नंबर, पता, उम्र का डेटा हासिल कर लिया है।
Read More: चंद्रबाबू नायडू के रोडशो में बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत…
IRCTC data leak of 3 crore passengers वहीं रेलवे की तरफ डेटा लीक होने की जानकारी दी गई है। जिसके बाद पूरे भारतीय रेलवे में हड़कंप मच गया है। वहीं हैकर का दावा है कि उसने पेसेंजर्स की ट्रैवल हिस्ट्री और इनवॉयस को भी हैक कर लिया है। जिसमें रेलवे की जानकारी समेत कई डेटा भी शामिल है। इसके लिए 400 डॉलर चार्ज किए जा रहे हैं।