IPS Ofiicers Transfer & Posting Today Ordersheet: पटना। बिहार में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। बड़ी बात ये है कि बिहार के तेजतर्रार अधिकारी कुंदन कृष्णन की एकबार फिर से बिहार वापसी हुई है। जारी आदेश के अनुसार IPS कुंदन कृष्णन को एडीजी (ADG) मुख्यालय बनाया गया है। वहीं आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार ADG पुलिस मुख्यालय के पद से पदमुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही IPS पंकज दाराद ADG लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए हैं। वहीं, संजय संजय सिंह को ADG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा IPS शालीन को IG ATS बनाया गया है। वहीं, IPS अधिकारी विवेक कुमार DIG पूर्वी क्षेत्र भागलपुर बनाए गए हैं, जबकि आईपीएस विवेकानंद को DIG STF की जिम्मेदारी दी गयी है।
Read More:
IPS Ofiicers Transfer & Posting Today Ordersheet: गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन की बिहार कैडर में वापसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें बिहार में बड़ी पोस्टिंग मिल गयी है।
📍Bihar
बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 7 पदाधिकारियों का स्थानातंरण।
जानकारी के लिए लिस्ट देखिए। #transfer #posting #bureaucracy #BureaucratsIndia @officecmbihar @SPsofIndia @bihar_police pic.twitter.com/D0frGZEzoh
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 3, 2024