IPS officer's relative kidnapped

योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अफसर के साढ़ू का बिहार में अपहरण, अतीक अहमद गैंग पर शक

Edited By :  
Modified Date: March 5, 2023 / 03:59 PM IST
,
Published Date: March 5, 2023 3:59 pm IST

IPS officer’s relative kidnapped: बिहार राज्य के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) से जुड़े पटना के प्रमुख डॉक्टर बुधवार शाम से लापता हैं, हालांकि पुलिस ने उनकी कार का पता लगा लिया है। उनके परिजनों को आशंका है कि उनका अपहरण किया गया है लेकिन अभी तक फिरौती की कोई कॉल नहीं आई है। गायब डॉक्टर उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार के साढ़ू है. उनकी बड़ी साली भी यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसर है।

केजरीवाल के प्रवास पर CM भूपेश बघेल का तंज, कहा ‘पिछली बार लड़े थे चुनाव, सबकी जमानत जब्त हुई थी’

डॉ. संजय कुमार ने अपनी पत्नी प्रोफेसर सलोनी कुमारी, जो डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर हैं, को सूचना दी थी कि वह किसी काम से मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। उन्होंने बुधवार शाम 7.42 बजे फोन पर उनसे संपर्क किया था और कहा कि उनकी कार गांधी सेतु पर ट्रैफिक जाम में फंसी हुई है। उस कॉल के बाद कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे थे।

जांजगीर-चाम्पा: पुलिस आरक्षक पर बलात्कार का सनसनीखेज आरोप, सिटी कोतवाली में दर्ज हुई फिर

IPS officer’s relative kidnapped: पत्नी डॉक्टर सलोनी ने पटना पुलिस को दिए एक बयान में कहा, चूंकि वह फोन नहीं उठा रहे थे, मैंने अपनी बड़ी बहन यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी डिंपल वर्मा और उनके पति यूपी पुलिस के एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को उनके लापता होने के बारे में सूचित किया। मैंने पटना पुलिस को भी सूचित किया और पटना के पत्रकार नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मेरे पति न तो मुजफ्फरपुर पहुंचे और न ही पटना घर लौटे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक