IPPB bank customers will have to pay extra money on depositing money

कहीं इस बैंक में तो नहीं है आपका खाता… अब 10000 से अधिक जमा करने पर देना होगा एक्ट्रा पैसा, इस दिन से लागू होगा नया नियम

अब 10000 से अधिक जमा करने पर देना होगा एक्ट्रा पैसा : IPPB bank customers will have to pay extra money on depositing money

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: December 19, 2021 6:38 pm IST

नई दिल्लीः IPPB bank customers नए साल में देश भर के कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंकों ने एटीएम के पैसे निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव किया है। इन बैंकों की सूची में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का भी नाम शामिल है। इस बैंक के खाता धारकों को 1 जनवरी के बाद पैसे जमा करने पर भी चार्ज देना होगा। हालांकि यह तभी होगा जब आप फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट को पार कर जाएंगे। नकदी निकालने पर भी यही नियम लागू होने जा रहा है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

IPPB bank customers नए नियम के मुताबिक 1 जनवरी, 2022 के बाद अगर कोई IPPB का खाताधारक निर्धारित फ्री लिमिट पार होने के बाद पैसे जमा करता है या निकालता है तो उसे पहले से अधिक चार्ज देना होगा। सेविंग और करंट अकाउंट में महीने में 10000 रुपये तक जमा करना फ्री है। उसके बाद जितने रुपये जमा होंगे उसका 0.50 फीसदी या कम से कम 25 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि यह नियम 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा और अभी तक ऐसा कुछ नहीं है। IPPB ने इसे लेकर अपने पोर्टल पर जानकारी दी है।

Read more : सावधान! भारत में बढ़ने लगे हैं ओमीक्रॉन के मरीज, अब तक 145 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, इस राज्य में सबसे ज्यादा मामले  

कितना देना होगा चार्ज
नकदी जमा या नकदी निकासी पर जीएसटी या सेस भी लगेगा जो दर अप्लाई होगी। इससे पहले इंडिया पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक या India post payment bank ने डोरस्टेप बैंकिंग के शुल्क में बदलाव किया था। इस बदलाव को 1 अगस्त 2021 से लागू किया गया। इस सर्विस में हर रिक्वेस्ट पर प्रति ग्राहक से 20 रुपये लिए जाते हैं। डोरस्टेप बैंकिंग वह सेवा है जिसमें डाकिया या पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी आपके घर आकर पोस्ट ऑफिस से जुड़ी सेवा देता है। इसके लिए पहले रिक्वेस्ट देनी होती है जिसके बाद कर्मचारी आपके घर आते हैं।

 
Flowers