International Yoga Day 2023 Live Updates: International yoga day 2023 : न्यूयार्क: प्रधानमंत्री अमेरिका के न्यूयार्क में विश्व योग दिवस पर शामिल हो रहे है. इससे पहले उन्होंने लोगों को सम्बोधित किया और बताया की योग भारत की देन हैं, लेकिन यह पूरी तरह से विश्वव्यापी हैं. पीएम ने कहा की योग सिर्फ व्यायाम ही नहीं हैं बल्कि यह देशों के बीच मित्रता के पुल भी तैयार करता हैं.
International yoga day 2023 : अमेरिका में योग उत्सव कि शुरुआत हो चुकी है। यूएस मुख्यालय में आयोजित हो रहे इस योग दिवस में अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। थोड़ी देर बार पीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी योग करते हुए नजर आएंगे। यह पहला मौका हैं जब पीएम मोदी अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किसी अन्य देश में हैं
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें