दिल्ली में रुक-रुक कर हुई बारिश, अगले दो दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी |

दिल्ली में रुक-रुक कर हुई बारिश, अगले दो दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी

दिल्ली में रुक-रुक कर हुई बारिश, अगले दो दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 10:36 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह तक 20.2 मिमी बारिश दर्ज की।

बारह अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे से 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पालम में 29.4 मिमी, लोदी रोड में 24.7 मिमी और नजफगढ़ में 41.5 मिमी बारिश हुई।

शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत था।

लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को जलभराव की 27 और पेड़ गिरने की चार शिकायतें मिलीं।

आईएमडी ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।

बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। इसके तहत ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) अलर्ट जारी किए जाते हैं।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers