Interest waiver message on KCC becoming increasingly viral, PIB tweeted

तेजी से वायरल हो रहा KCC पर ब्याज माफी वाला मैसेज, PIB ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

आज कल लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) के जर‍िए क‍िसानों को

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: May 15, 2022 5:43 pm IST

नई दिल्ली: आज कल लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) के जर‍िए क‍िसानों को ब‍िना ब्‍याज लोन द‍िया जा रहा है। लेकिन अब इस मैसेज के पीछे की सच्चाई सामने आई है। इस मैसेज के बारे में PIB Fact Check की तरफ से आम लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई जा रही है।

यह भी पढ़े : Rakhi Sawant viral video: राखी को मिला नया बॉयफ्रेंड, किस करते हुए शेयर किया वीडियो, यूजर ने कहा- संभलकर रखो कदम 

तेजी से वायरल हो रहा मैसेज

वायरल तस्वीर में एक अखबार की कट‍िंग के माध्‍यम से यह दावा क‍िया जा रहा है क‍ि 1 अप्रैल 2022 से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर 3 लाख तक की रकम पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा।

यह भी पढ़े :  रब ने बना दी जोड़ी! संभल के साढ़े तीन फिट के रेहान को मिली दुल्हनिया, लंबे इंतजार के बाद खाया शादी का लड्डू

सरकार ने नहीं लिया ऐसा कोई फैसला

इस वायरल मैसेज का खुलासा कर PIB Fact Check के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट बताया क‍ि क‍िसान क्रेडि‍ट कार्ड पर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। आपको बता दें किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले 3 लाख तक के लोन पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज लगता है। इसमें 3 प्रत‍िशत की छूट का भी प्रावधान है।

 
Flowers