नई दिल्ली: आज कल लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को बिना ब्याज लोन दिया जा रहा है। लेकिन अब इस मैसेज के पीछे की सच्चाई सामने आई है। इस मैसेज के बारे में PIB Fact Check की तरफ से आम लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई जा रही है।
वायरल तस्वीर में एक अखबार की कटिंग के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2022 से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर 3 लाख तक की रकम पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा।
एक समाचार पत्र की फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2022 से किसान क्रेडिट कार्ड पर कोई ब्याज नहीं लगेगा#PIBFactCheck
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है
▶️किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले ₹3 लाख तक के लोन पर 7% ब्याज दर लागू होता है pic.twitter.com/U2RK3YhlcB
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 14, 2022
यह भी पढ़े : रब ने बना दी जोड़ी! संभल के साढ़े तीन फिट के रेहान को मिली दुल्हनिया, लंबे इंतजार के बाद खाया शादी का लड्डू
इस वायरल मैसेज का खुलासा कर PIB Fact Check के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड पर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। आपको बता दें किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले 3 लाख तक के लोन पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज लगता है। इसमें 3 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान है।