Bank Of Baroda FD Interest Rates: अब आम जनता को एफडी पर 3 फीसदी से 5.50 फीसदी तक, जबकि सीनियर सिटीजन को एफडी पर 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। नई दरें बुधवार 28 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि का ऐलान किया है। इसके तहत 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न अवधि की एफडी के लिए ब्याज दरों को संशोधित किया है। अब आम जनता के ब्याज दरें 3 फीसदी से से 5.50 फीसदी तक, जबकि सीनियर सिटीजन को एफडी पर 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा।
Read more: हत्या से जुड़े सबूत में अभी भी SIT के हाथ खाली, मौत से पहले कई बार फोन हुआ लॉक-अनलॉक
नई दरें इस प्रकार
Bank Of Baroda FD Interest Rates: बदलाव के बाद नई ब्याज दरों पर बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा ने 7 दिनों से 45 दिन की अवधि ब्याज दर 2.80% से बढ़ाकर 3% कर दी है। 46 दिनों से 180 दिनों की अवधि की एफडी पर 3.70% से बढ़ाकर 4% कर दिया है। इसके अलावा 181 दिनों से 270 दिनों तक की अवधि पर ब्याज दर को 4.30 फीसदी से 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.65 फीसदी किया गया है।
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
3 hours ago