नई दिल्ली। अक्सर आपने ऐसी खबरें पढ़ी होंगी कि एक सिक्के के बदले में लाखों रुपये मिल सकते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें कौन खरीदता है? शौक बहुत बड़ी चीज है और एंटीक चीजें इकट्ठा करने में भी एक अलग तरह का मजा आता है।
ऐसे शौकीन लोगों की दुनिया में कोई कमी नहीं है। ऐसे लोगों के पास पहले से ही एंटीक चीजों का कलेक्शन है। अगर आपके पास भी पुराने सिक्के हैं तो आपको भी इसके बदले में लाखों रुपये मिल सकते हैं।
पढ़ें- जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने बना रखा था 50 स्पाइक होल, 1000 स्पाइक बरामद
ऐसे बेच पाएंगे 2 रुपये का सिक्का
अगर आपके 2 रुपये का सिक्का है तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.
2 रुपये का सिक्का बेचने के लिए आपको सबसे पहले क्विकर पर एक सेलर के तौर पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा.
इसके बाद आपको सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी.
वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा.
अगर आपके गुल्लक या पर्स में 2 रुपये का सन 1994, 1995, 1997 और 2000 सीरीज का बना सिक्का है तो आपकी फटाफट 5 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी। इन सिक्कों की मांग बहुत अधिक है। इन सिक्कों को पाने के लिए लोग लाखों रुपये देने के लिए तैयार है।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
4 hours ago