अपराधियों से प्रेरित होकर युवा ने सोशल मीडिया में बंदूक लहराते वीडियो किया पोस्ट, हिरासत में लिया गया |

अपराधियों से प्रेरित होकर युवा ने सोशल मीडिया में बंदूक लहराते वीडियो किया पोस्ट, हिरासत में लिया गया

अपराधियों से प्रेरित होकर युवा ने सोशल मीडिया में बंदूक लहराते वीडियो किया पोस्ट, हिरासत में लिया गया

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 06:47 PM IST, Published Date : September 25, 2024/6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में स्थानीय अपराधियों से प्रेरित होकर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर बंदूक दिखाते हुए वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि, उसे शनिवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच पर अवैध हथियार के साथ लाइव वीडियो पोस्ट किया है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रीतम कुमार का पता लगाया और मंगलवार को आंबेडकर नगर इलाके से उसे पकड़ लिया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान कुमार ने खुलासा किया कि वह स्थानीय अपराधियों से प्रेरित था और उनमें से एक ने उसे जनता में दबदबा बनाने के लिए पिस्तौल मुहैया कराई थी।’’

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)