Viral Video: ट्रेन के सफर में लोग बोर नहीं होते लेकिन प्लेन का सफर सबसे बोरियत होता है। फ्लाइट में अक्सर लोग चुपचाप सफर करना पसंद करते हैं, या फिर लॉन्ग रूट की फ्लाइट में पैसेंजर सोते हुए अपना रास्ता तय करते हैं।
पढ़ें- गलत खाते में हो गए पैसे ट्रांसफर? तो घबराएं नहीं- ऐसे होंगे वापस.. देखिए पूरा प्रोसेस
डोमेस्टिक फ्लाइट कुछ ही घंटे की होती है, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट में कई घंटे बिताना पड़ते हैं। हवाई सफर के दौरान महिला कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पढ़ें- नॉन पॉवर सेक्टर को भी होगी अब रेलवे मोड से कोयले की सप्लाई, IBC24 की खबर का असर
एक महिला फ्लाइट में अपने गाने से ऐसा माहौल बना दिया, जैसा अक्सर भजन-कीर्तन करते हुए देखा जा जाता है।
पढ़ें- इमारत में आग लगने से अब तक 46 लोगों की मौत, कई झुलसे..बढ़ सकता है मौत आंकड़ा
महिला ने बॉलीवुड का बेहद ही पुराना सॉन्ग ‘सज रही गली मेरी मां…’ गाया. यह सॉन्ग बॉलीवुड दिग्गज महमूद ने ‘कुंवारा बाप’ में गाया था। महिला ने जैसे ही गाना शुरू किया, आस-पास खड़े लोग सुनकर तालियां पीटने लगे।
पढ़ें- सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की दी शुभकामनाएं
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: