कोरोना संक्रमण रोकने की पहल, 30 जून तक च्विंगम-बबल गम जैसे उत्पादों की बिक्री और उपयोग पर रोक | Initiative to prevent corona infection, banning the sale and use of products such as Chwingam

कोरोना संक्रमण रोकने की पहल, 30 जून तक च्विंगम-बबल गम जैसे उत्पादों की बिक्री और उपयोग पर रोक

कोरोना संक्रमण रोकने की पहल, 30 जून तक च्विंगम-बबल गम जैसे उत्पादों की बिक्री और उपयोग पर रोक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: April 4, 2020 12:20 pm IST

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार के खिलाफ उपाय के रूप में हिमाचल प्रदेश में 30 जून तक च्विंगम / बबल गम और इसी तरह के उत्पादों की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है। सरकार का मानना है कि ऐसे उत्पादों से भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल को लॉक डाउन हटेगा या नहीं? सीएम उद्धव ठाकरें बोले- यह निर्भर करेगा …

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं, लॉकडाउन की अवधि में पान मसाला गुटखा जैसे चीजों में पहले से ही बिक्री पर रोक लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: सेक्स वर्कर्स के लिए लॉक डाउन बनी मुसीबत, दाने दाने को हुए मोहताज, …

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव है, वहीं कोरोना वायरस के चलते हिमाचल के चार जिलों के लिए प्रस्तावित सेना भर्ती स्थगित कर दी गई है। सोलन, शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिलों के युवाओं के लिए रामपुर में होने वाली सेना की भर्ती कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है। 

ये भी पढ़ें:  सेक्स वर्कर्स के लिए लॉक डाउन बनी मुसीबत, दाने दाने को हुए मोहताज, …

 
Flowers