Terrorist killed in Jammu and Kashmir

Terrorist killed in Jammu and Kashmir : घुसपैठ की कोशिश नाकाम.. सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, कमालकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Terrorist killed in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में LOC पर सेना ने शनिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।

Edited By :   Modified Date:  October 20, 2024 / 08:16 AM IST, Published Date : October 20, 2024/8:16 am IST

श्रीनगर। Terrorist killed in Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने शनिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं और घुसपैठियों को चुनौती दी। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सेना के जवानों ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक घुसपैठिया मारा गया है। उन्होंने बताया कि दुर्गम इलाका होने के कारण मारे गए घुसपैठिए का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।

read more : Jharkhand Congress Candidates 1st List : आज लगेगी कांग्रेस प्रत्याशियों पर मुहर..! केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, कांग्रेस-JMM 70 सीटों पर मिलकर लड़ेगी चुनाव 

इससे पहले पुंछ में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 ग्रेनेड और 1 पिस्तौल भी बरामद की गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया ये दोनों जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स नाम के संगठन से जुड़े हाइब्रिड आंतकी हैं। हाइब्रिड आतंकी आम नागरिकों की तरह ही इलाके में रहते हैं, लेकिन चोरी-छिपे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होते हैं या आतंकियों की सहायता करते हैं। इन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।

 

जम्मू पुलिस के ADGP आनंद जैन ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि दोनों आतंकी ने मंदिर, सेना के ठिकानों और एक अस्पताल पर ग्रेनेड फेंकने की प्लानिंग कर रहे थे। वे लोगों में डर पैदा करने के लिए पुंछ में एंटी नेशनल पोस्टर भी चिपकाते थे। ये आतंकी बॉर्डर के पार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp