गुवाहाटी, तीन जनवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उद्योग और शिक्षा जगत के बीच समन्वय जरूरी है।
वैष्णव ने तीन नयी रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम 12 स्थानों पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) के मानद विश्वविद्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं, जिनमें पांच पूर्वोत्तर में हैं। उद्योग की आवश्यकताओं को कॉलेज में पूरा किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ती है। ’’
एनआईईएलआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एकमात्र विश्वविद्यालय है।
वैष्णव ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उनमें गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस शामिल हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी उपस्थित थे।
रेल मंत्री ने दिसपुर में तेतेलिया रोड ओवरब्रिज का भी डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।
असम यात्रा के दौरान वैष्णव जगीरोड स्थित टाटा सेमीकंडक्टर फैक्टरी का दौरा करने के साथ ही पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की जारी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने आकाशवाणी कोकराझार में 10 किलोवाट एफएम ट्रांसमीटर का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)