ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इंडिगो और एअर इंडिया ने बाली के लिए उड़ान रद्द कीं |

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इंडिगो और एअर इंडिया ने बाली के लिए उड़ान रद्द कीं

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इंडिगो और एअर इंडिया ने बाली के लिए उड़ान रद्द कीं

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 05:59 PM IST, Published Date : November 13, 2024/5:59 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) इंडिगो और एअर इंडिया ने इंडोनेशियाई द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न राख के कारण बुधवार को बाली के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं।

पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के एक सुदूर द्वीप में स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी इस महीने की शुरुआत में फटा था और इसके परिणामस्वरूप राख के बादल छा गए थे। ये बादल उड़ान संचालन के लिए खतरा बन सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, कई विमानन कंपनियों ने बाली के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं।

इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “6ई यात्रा परामर्श: बाली में हाल ही में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण, इस क्षेत्र से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि राख के बादल हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकते हैं।”

एयरलाइन बेंगलुरू से बाली के लिए दैनिक उड़ान संचालित करती है।

एक अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया ने बाली के लिये अपनी उड़ान रद्द कर दी है। एअर इंडिया दिल्ली से इंडोनेशियाई द्वीप के लिए हर दिन एक उड़ान संचालित करती है। यह सेवा विस्तारा द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसका अब एअर इंडिया में विलय हो चुका है।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)