नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारत सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में आज शाम 7 बजे तक कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है। बताया जा रहा है कि आज पूरे देश में 43,29,673 डोज वैक्सीन लगाई गई है।
India’s cumulative #COVID19 vaccination coverage has crossed 50 crore landmark milestone (50,03,48,866), as per the 7 pm provisional report today. More than 43.29 lakh (43,29,673) vaccine doses have been administered today, as per the 7 pm provisional report: Govt of India
— ANI (@ANI) August 6, 2021
इस कीर्तिमान को हासिल किए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि PM मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान ने आज 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया कीर्तिमान बनाया। इतने बड़े देश में इतने कम समय में व्यापक टीकाकरण हर देशवासी के जीवन की सुरक्षा के प्रति PM की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
Read More: केएल राहुल ने दिलाई भारत को बढ़त, जडेजा ने जड़ा अर्धशतक, देखें स्कोर
PM मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान ने आज 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया कीर्तिमान बनाया। इतने बड़े देश में इतने कम समय में व्यापक टीकाकरण हर देशवासी के जीवन की सुरक्षा के प्रति PM की संवेदनशीलता को दर्शाता है:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/HkIcnfMWCI— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2021
कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर…
22 mins ago