भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदाह एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर होगी प्रसारित

भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन पर फिल्म.. ‘चकदाह एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, ये एक्ट्रेस निभा रही हैं किरदार.. जानिए

भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदाह एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर होगी प्रसारित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: January 6, 2022 11:55 am IST

Jhulan Goswami Biopic
नई दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदाह एक्सप्रेस’ ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका अनुष्का शर्मा ने निभाई है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक राहुल गांधी की साजिश, भाजपा सांसद ने दिया ये बयान

Jhulan Goswami Biopic
यह फिल्म विश्व क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ महिला तेज गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी के शानदार करियर पर आधारित है, जो महिला विरोधी राजनीति से उत्पन्न अनगिनत बाधाओं के बावजूद क्रिकेट खेलने के अपने एकमात्र सपने की ओर बढ़ती रहीं। अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा की ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के बैनर तले बनी ‘चकदाह एक्सप्रेस’ का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया परचम, राज्य में बेरोजगारी दर मात्र 2.1%, जबकि देश में 7.91%, कम बेरोजगारी वाले राज्यों में चौथे नंबर पर

‘ओवर द टॉप’ मंच की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘‘ यह वास्तव में एक खास फिल्म है, क्योंकि यह एक बड़े बलिदान की कहानी है। ‘चकदाह एक्सप्रेस’ पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरित है और यह महिला क्रिकेट की दुनिया के कई सच सामने लाएगी।’’

पढ़ें- गोबर विक्रेताओं को 2.76 करोड़ की राशि जारी.. वर्मी कंपोस्ट बनाने वालों को भी तत्काल भुगतान के निर्देश

उन्होंने कहा, ‘‘ जब झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने का फैसला किया, तब महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल था। इस फिल्म में कई घटनाक्रमों को दिखाया गया है, जिससे उनके जीवन और महिला क्रिकेट को एक नया आकार मिला।’’

पढ़ें- ‘बेहतर महसूस’ होने पर ग्रामीण ने 12 बार लगवाया कोरोना का टीका.. अब दिए गए जांच के आदेश

वहीं, झूलन ने भी उनके करियर में उनके समक्ष पेश हुई चुनौतियों के बारे में भी बात की और बताया जब उन्होंने क्रिकेट खेलने का मन बनाया था तब प्रचलित धारणा यह थी कि ‘‘महिलाएं क्रिकेट नहीं खेल सकतीं।’’

पढ़ें- 8 जनवरी को आयोजित स्वच्छता रैली सहित सभी रैलियां और आम सभाएं स्थगित.. राज्य सरकार का फैसला

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में चकदाह शहर से नाता रखने वाली झूलन गोस्वामी ने कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कभी-कभी किसी पुरुष की उपलब्धियों को आपकी उपलब्धियों से बढ़कर माना जाए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मैदान खाली हो। जब आप पिच पर गेंदबाजी करने आते हैं, तो आपको सिर्फ विरोधी टीम का खिलाड़ी बल्ला पकड़े नजर आता है और वे स्टंप, जिन्हें आपको निशाना बनाना है।’’

 

 
Flowers