बाघमारा (धनबाद), नौ नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उसका कर ढांचा ‘‘गरीबों को लूटने’’ के लिए बनाया गया है।
राहुल गांधी ने झारखंड के धनबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, “भारतीय कर ढांचा गरीबों को लूटने के लिए है। अदाणी आपके बराबर कर चुकाते हैं। धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की जमीन उन्हें सौंपी जा रही है।”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी कटाक्ष किया और आरोप लगाया, “प्रधानमंत्री मोदी ‘सीप्लेन’ (पानी पर उतरने में सक्षम विमान) में यात्रा करते हैं, समुद्र के अंदर जाते हैं लेकिन गरीबों और महिलाओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) भारत की आबादी का 90 प्रतिशत हिस्सा हैं लेकिन सरकारी संस्थानों में उनका प्रतिनिधित्व नहीं है।
गांधी ने कहा, “हम गरीबों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा माफ किए गए पूंजीपतियों के कर्ज के बराबर धनराशि देंगे।”
भाषा जितेंद्र अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)