Kyrgyzstan Attack: ‘किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमले’, औवैसी ने किया बड़ा दावा, विदेश मंत्री से की ये मांग…

Indian students attacked in Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में हिंसक तरीके से भारतीय छात्रों पर हो रहे हमले, ओवैसी ने पोस्ट शेयर कर सरकार से लगाई गुहार

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 07:02 PM IST

Indian student violently attacked in Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों पर स्थानीय लोगों द्वारा हिंसक तरीके से हमला किया जा रहा है। जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि किर्गिस्तान के स्थानीय युवक भारतीय छात्रों को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं और ये हमले खुलेआम हो रहे हैं। किर्गिस्तान का स्थानीय प्रशासन और पुलिस छात्रों पर हमले का तमाशा देख रही है। छात्रों के बचाव के उपाय नहीं किए जा रहे हैं और न ही कोई ठोस एक्शन लिया जा रहा है। ऐसे में निराश होकर भारतीय छात्र स्थानीय दूतावास में गुहार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें दूतावास की तरफ से भी पर्याप्त मदद नहीं मिल सकी है। निराश होकर अब छात्रों के अभिभावकों ने भारत सरकार से मदद मांगी है।

Read more: Dal Price Hike: आम आदमी की बढ़ने वाली है टेंशन, महंगी दाल से अक्टूबर तक नहीं मिलेगी राहत, जानें वजह… 

Indian student violently attacked in Kyrgyzstan: वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पोस्ट शेयर कर केंद्र सरकार से किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि किर्गिस्तान में कुछ स्थानीय लोग हिंसक तरीके से भारतीय छात्रों को निशाना बना रहे हैं। एक छात्र मेरे पास यह कहते हुए पहुंचा कि उन्होंने पिछले पांच दिनों से खाना नहीं खाया है। वहीं औवेसी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से छात्रों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाया। कहा कि कृपया वहां हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो उनकी वापसी की व्यवस्था की जानी चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp